Royal Enfield ने अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल Guerrilla 450 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. पिछले साल लॉन्च हुई हिमालयन 450 की सफलता के बाद कंपनी की यह नई पेशकश है. Guerrilla 450 तीन वेरिएंट्स – एनालॉग, डैश, और फ्लैश में उपलब्ध होगी.
Guerrilla 450 की बुकिंग शुरू, टेस्ट राइड 1 अगस्त से
हिमालयन 450 के मंच पर आधारित Guerrilla 450 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी टेस्ट राइड 1 अगस्त से शुरू होगी. जहां हिमालयन 450 एडवेंचर टूरिंग के लिए है, वहीं Guerrilla 450 एक रोडस्टर बाइक है जिसे खासतौर पर शहरी सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है.
डिजाइन और इंजन
Guerrilla 450 में Royal Enfield की नई बाइक्स की तरह सर्कुलर एलईडी हेडलैंप हैं. टेल लैम्प और एग्जॉस्ट यूनिट हिमालयन 450 से ली गई है, लेकिन सीट में अंतर है. Guerrilla 450 में सिंगल पीस सीट है जबकि हिमालयन 450 में स्प्लिट सीट है.
शेरपा 450 इंजन से लैस Guerrilla 450 में 452 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 8,000 rpm पर 39.52 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क देता है. इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स है.
फीचर्स और कीमत
Guerrilla 450 में हिमालयन 450 की तरह ही एक छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसे गूगल मैप्स से जोड़ा गया है. इसके लोअर वेरिएंट में डिजिटल डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है.
1,440 mm व्हीलबेस, 169 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 780 mm सीट ऊंचाई और 185 किलोग्राम वजन के साथ Guerrilla 450 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है. इसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये है.
Add Comment